(हरिद्वार)व्यापारी ने पीसी कर लगाया मारपीट का आरोप

  • 10-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार 10 अक्टूबर (आरएनएस)। खन्ना नगर निवासी व्यापारी आशीष कुमार गुप्ता ने हरियाणा निवासी व्यापारी पर गुरुवार को मारपीट का आरोप लगाया। बताया कि बीच बचाव में आए बेटे को भी पीटकर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पहले आरोपी का मकान निर्माण कार्य किया था लेकिन पैसे नहीं मिले। बार बार पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। गुरुवार को भी कुछ असामाजिक तत्वों को घर पर भेजकर बाहर हमला करवा दिया। हमले में उनकी आंख और शरीर में चोटें आई और एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है। बेटे को भी पीटा। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस सिर्फ जांच का हवाला देकर टाल रही हैं। आशीष की मां संतोष गुप्ता ने कहा कि बच्चों को मारा पीटा जा रहा है। खन्ना नगर में विधायक का भी घर है लेकिन बाहर से असामाजिक तत्व आकर दहशत फैला रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment