(हरिद्वार)व्यापारी बोले-डेंगू की रोकथाम को प्रभावी कदम उठाएं
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,07 अक्टूबर (आरएनएस)। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने डीजी हेल्थ को पत्र लिखकर बढ़ते डेंगू को लेकर चिंता जताई है। व्यापारियों ने रोकथाम को प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। साथ ही अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं देने और निजी अस्पतालों में भी उपचार करवाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिले में बढ़ते डेंगू एवं अन्य वायरल बुखार पर चिंता जताते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की। सेठी ने कहा कि बुखार महामारी का रूप लेते जा रहे हैं सरकारी हो या निजी अस्पतालों में लाइनें लग रही हैं। हर गली मोहल्लों के क्लीनिकों पर लाइनें लगी हैं और स्वास्थ्य विभाग पर सही आंकड़ा नहीं बता रहा है। मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, मनोज ठाकुर, उमेश चौधरी, अनिल कुमार, विनेश शर्मा, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, गणेश शर्मा, हरीश शर्मा आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...