(हरिद्वार)शिक्षिका ने बेटे संग मिलकर दबोचा झपटमार
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,23 अक्टूबर (आरएनएस)। एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने उसका बैग छीनकर फरार हुए युवक को अपने बेटे के साथ ही धर दबोचा। शिक्षिका ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश में पुलिस जुटी है। इस संबंध में शिक्षिका ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।भेल के सेक्टर एक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका महेश्वरी शाह से शनिवार को उस वक्त बैग छीन लिया गया था जब वह अपने घर शिवालिक नगर जा रही थी। मोटरसाइकिल सवार दो युवक फरार होने में कामयाब रहे थे। बैग में मोबाइल फोन, स्कूल की मुहर, चाबियां, नकदी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज थे। उस वक्त शिक्षिका ने आरोपियों को पहचान लिया था। रविवार को शिक्षिका अपने बेटे के साथ किसी कार्य से चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास गई गई थी। जहां उन्होंने बैग छीनकर फरार हुए एक आरोपी को पहचान लिया। हिम्मत दिखाते हुए शिक्षिका ने अपने बेटे के साथ मिलकर आरोपी युवक को दबोच लिया। हो हल्ला होने पर राहगीर एकत्र हो गए, जिन्हें शिक्षिका ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द युवक को कर दिया गया। आरोपी के कब्जे से शिक्षिका की यू हेल्थ कार्ड आईडी बरामद हुई। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी का नाम आशु निवासी विष्णुलोक कालोनी रानीपुर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे आरोपी कार्तिक को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...