(हरिद्वार)शिवनगर में लूट के बाद महिला को गला दबाकर मार डाला
- 20-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,20 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के शिवनगर रानी गली (भूपतवाला) में शुक्रवार को घर में घुसकर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया लूट के इरादे से हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिए। भूपतवाला क्षेत्र के मुखिया गली में पेशे से टेलर का काम करने वाले महेश सैनी परिवार के साथ रानी गली में रहते हैं। रोज की तरह वह सुबह दुकान गए थे। बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा बड़ा बेटा अभय सैनी कॉलेज गया था। छोटा बेटा जय सैनी शहर में ही एक विवि के हॉस्टल में रहता है। बड़ा बेटा दोपहर में कॉलेज से वापस लौटा तो, घर के बाहर दरवाजे पर कुंडी लगी थी। अंदर जाने पर उसकी मां ममता सैनी (41) जमीन पर अचेतवस्था में पड़ी थी। नाक-मुंह से खून निकल रहा था। पास में ही एक चुन्नी पड़ी हुई थी। घर में सामान भी बिखरा था। उसने पिता को फोन किया। परिवार ममता को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर देने की वारदात से सनसनी फैल गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि लूट के पहलू से लेकर अन्य एंगल पर जांच शुरू की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...