(हरिद्वार)शिवालिक नगर के बंद घर में चोरी की वारदात

  • 02-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार,02 जून (आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रविवार को चोरों ने एक बंद घर से सोने की चेन, कीमती सामान और नगदी चुरा ली। इस दौरान युवती ड्यूटी पर गई हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवालिक नगर बी-64 में किराये पर रहने वाली रेनू सिंह पुत्री हरिकेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सिडकुल की निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनके मकान मालिक विदेश में हैं और वह घर में अकेली ही रहती हैं। रविवार सुबह वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर गई थीं। शाम को लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर पहुंचने पर अलमारी और अन्य सामान बिखरा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि चोर घर से उनका मोबाइल फोन, चार्जर, इयरबड्स, सोने की चेन, लगभग सात से आठ हजार रुपये नकद और घर में लगी पानी की टोटियां तक चोरी कर ले गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment