(हरिद्वार)संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शास्त्री को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजा
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,03 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। वेद एवं संस्कृत के उत्थान के लिए किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विश्व जागृति मिशन ने दिल्ली में प्रो. शास्त्री को यह सम्मान दिया। आध्यात्मिक गुरु सुधांशु महाराज ने कुलपति को सम्मानित किया। विश्व जागृति मिशन हर साल विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मान देती है। इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शास्त्री को यह पुरस्कार वेद एवं संस्कृत के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया है। प्रो. शास्त्री यूजीसी के कई अनुसंधान परियोजनाओं के प्रधान अन्वेषक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में लगभग 30 से अधिक शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके है। विवि के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, उपकुलसचिव दिनेश राणा आदि ने कुलपति को बधाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...