(हरिद्वार)सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

  • 22-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार।,22 अक्टूबर (आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में सड़क हादसे में टिबड़ी निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कनखल पुलिस के मुताबिक, राहुल कश्यप (18) पुत्र सतीश कश्यप निवासी संजय नगर टिबड़ी शनिवार रात अपने दोस्त को छोडऩे के लिए बैरागी कैंप मोटरसाइकिल से जा रहा था। बैरागी कैंप में घूमाव पर पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे उसके पीछे बैठे वरुण और अंशुल राणा छिटककर पीछे की तरफ गिर गए। राहुल कश्यप बाइक के साथ आगे गड्ढे में जा गिरा। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया। एसएसआई बबलू चौहान ने बताया कि मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment