(हरिद्वार)सनातन धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता: सरमा

  • 14-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,14 अक्टूबर (आरएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पितृपक्ष की अमावस्या पर हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पितरों को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि वे हर साल अमावस्या के दिन नारायणी शिला मंदिर पहुंचने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सनातन धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि देश में सनातन और सनातन से जुड़ी परंपराएं खत्म हो जाएं। लेकिन उन लोगों को यह पता नहीं है कि जब वो लोग नहीं थे तब से सनातन धर्म है। लगभग पांच हजार साल पहले से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चलती आ रही हैं और आगे भी ऐसी चलती रहेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment