(हरिद्वार)सपा नेताओं ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,01 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी के हरिद्वार प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में औपचारिक भेंट की। इस दौरान हरिद्वार के तमाम विषयों और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई और उन्हें केदारनाथ मंदिर में आने का न्योता भी दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि वह हरिद्वार और केदारनाथ आएंगे। मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव को भी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में संगठन मजबूत करने और यहां आने न्योता दिया। इस अवसर पर यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने भी संगठन को मजबूत करने का दिशा निर्देश प्रतिनिधिमंडल को दिया। इस अवसर पर हरिद्वार के समाजवादी नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पाराशर, कपिल शर्मा जौनसारी, महंत शुभम गिरी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...