(हरिद्वार)साधक को अमोघ फल प्रदान करती है मां भगवती की आराधना: रोहित गिरी
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,04 अपै्रल (आरएनएस)। चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी ने कहा कि मां चंडी देवी की आराधना से हम सभी इस लोक में सुख का अनुभव करते हैं। इच्छापूर्णि मां चंडी देवी जगत की अधिष्ठात्रि देवी है। भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करती हैं। नवरात्रि पर्व की सप्तमी पर चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि मां की उपासना से व्यक्ति में तप, त्याग, संयम एवं सदाचार की वृद्धि होती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...