(हरिद्वार)स्कूटर से मेला अस्पताल पहुंचे निशंक, चिकित्सकों की कमी पूरी करने दिए निर्देश
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,04 अक्टूबर (आरएनएस)। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्कूटर में सवार होकर मेला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे। निशंक ने मेला अस्पताल के मरीजों और चिकित्सकों से बातकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मेला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का मामला सामने आया। निशंक ने मौके से ही स्वास्थ्य सचिव और डीजी हेल्थ को फोन कर डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। निशंक ने कहा कि हरिद्वार में स्नान एवं अन्य पर्वों पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यहां के अस्पतालों में जितने चिकित्सकों की मांग है उससे 25 फीसदी अधिक की तैनाती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा वर्तमान में अस्पताल से जितने भी चिकित्सकों का तबादला हुआ है जब तक उनके स्थान पर अन्य चिकित्सक की तैनाती नहीं हो जाती तब तक ऐसे चिकित्सकों को न भेजा जाए। निशंक बुधवार सुबह स्कूटर में सवार होकर हवाई चप्पल में मेला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता से डॉक्टरों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी। सीएमएस ने बताया कि 29 पदों के सापेक्ष मात्र 16 डॉक्टरों की ही तैनाती है। वहीं, डेंगू मरीजों के इलाज संबंधी जानकारी भी निशंक ने ली। जिसके बाद वह ब्लड बैंक पहुंचे जहां उन्होंने रक्तदान कर रहे युवाओं से बातचीत कर और प्रोत्साहित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...