(हरिद्वार)स्वंयसेवियों ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

  • 02-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान एवं रैली का आयोजन किया गया। रैली सिंहद्वार से प्रारंभ होकर प्रेमनगर आश्रम पर सम्पन्न हुई। एनएसएस स्वंयसेवियों ने इस अवसर पर नुक्कड़ नाटिक के माध्यम से स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया एवं गंदगी हटाएंगे, स्वच्छता अपनाएंगें जैसे नारों से गंगा तट के आसपास रहने वाले लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वंयसेवियों ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से बहुत ही सराहनीय कार्य किया साथ ही स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता पखवाड़े के इस अंतिम चरण में संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी व डीन (एकेडेमिक) डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने स्वंयसेवियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में स्वंयसेवियों के साथ डॉ. निधी, वैष्णवी, देवांशी, अशोक कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment