(हरिद्वार)स्वयंसेवकों को देश की मिट्टी से जोडऩे की प्रेरणा दी

  • 13-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विवि के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 5 की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्राण प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए अमृत कलश यात्रा को बहुत ही उत्साह पूर्वक पूर्ण किया गया।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शंताशु ने सभी स्वयंसेवकों को अपने देश की मिट्टी से जोडऩे की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार ने बच्चों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश निकलवाकर एवं पंच प्राण प्रतिज्ञा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिज्ञा दिलाई। विभागीय अध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में विस्तृत रूप में स्वयंसेवकों को जानकारी दी। भारत श्रेष्ठ भारत के समन्वयक डॉ लोकेश जोशी ने मेरी माटी मेरा देश की प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर. डॉ गजेंद्र सिंह रावत, ऋषि प्रजापति, डॉ सुनील शर्मा, धनपाल सिंह, आशीष धामंदा, बृजेश कुमार, नवदीप भारद्वाज प्रद्युमन सिंह आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment