(हरिद्वार)हरिद्वार के भैरव मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

  • 04-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र के भैरव मंदिर में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर से नगदी और कीमती धातु की मूर्तियां चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का अधिकांश सामान भी बरामद कर उसे जेल भेज दिया। मंदिर के पुजारी अमित गौड़ की ओर से इस बारे में पुलिस को तहरीर दी गई थी। बताया था कि मंगलवार को वह रोजाना की तरह पूजा-पाठ करने के बाद आवासीय कक्ष में चले गए थे। वापस लौटने पर पूजा की थाली में रखे एक हजार रुपये गायब थे। इसके अलावा मंदिर से दो पीतल के घंटे, लड्डू गोपाल की धातु की मूर्ति और नटराज की धातु की मूर्ति भी चोरी हो गई थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment