(हरिद्वार)हरिद्वार में भगवान महावीर की गजराज यात्रा निकाली

  • 02-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर कनखल में बुधवार को 31 वें गजरथ यात्रा महोत्सव का आयोजन हुआ। हाथी, घोड़े, बैंड बाजे, झांकियों और स्वर्ण रथ के साथ भगवान महावीर की गजरथ यात्रा कनखल नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। इस दौरान जैन मंदिर में भगवान महावीर का 1008 कलशों से अभिषेक किया गया। महोत्सव का आयोजन श्री 108 आचार्य सौभाग्य सागर और श्री 108 सूरत्न सागर के सानिध्य में हुआ। महोत्सव में बच्चों और महिलाओ ने सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए। इस दौरान श्री 108 आचार्य सौभाग्य सागर ने हुए कहा की संसार में यदि आवागमन से मुक्त होना है। तो त्याग और धर्म का मार्ग अपनाना होगा। प्रत्येक मनुष्य तीर्थकर भगवान बन सकता है। इसके लिए मनुष्य को सांसारिक मोहमाया और मिथ्या से दूर रहना होगा। बताया कि तीन दिवसीय मनोकामना सिद्धि विधान और हवन का आयोजन कर सभी मनुष्य जाति के लिए सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन के लिए कामना की गई है। यात्रा में विजय कुमार जैन, रीतू जैन, प्रियंका जैन, सोनू अजमेरा, वकील चंद जैन, आदेश कुमार जैन, वीरेंद्र जैन, हनी जैन, अंकित जैन, अजय कुमार जैन, बालेश चंद जैन, संदीप जैन, सतीश जैन, अरूण जैन, सुभाष जैन, मनोज जैन, संजय जैन, अनिल जैन, राजीव जैन, आनंद जैन, अमित जैन, अर्चना जैन, रचना जैन, गरिमा जैन, नेहा जैन, शालिनी जैन, पूजा जैन, पारुल जैन, निधि जैन आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment