(हरिद्वार)हरिद्वार में राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत

  • 09-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार 9 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तरांचल कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने गुरुवार को राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया। शिक्षक नेता सोहन सिंह रावत ने कहा कि राज्य कर विभाग के पुनर्गठन में संगठन हर संभव सहयोग करेगा। राज्य कर कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अजय कुमार पाल, शाखा मंत्री देवेंद्र सिंह, संरक्षक राजेन्द्र बोहरा, मुख्य सलाहकार राजीव यादव और अजय यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाल सिंह चौहान और राजबीर सिंह, उपाध्यक्ष अजय सैनी और अमित सिंह, संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता सचिन सैनी, संयुक्त मंत्री दया शंकर शक्करवाल और वतन भारती, कोषाध्यक्ष मोहित राणा, ऑडिटर मोहित सिंघल, तथा प्रचार मंत्री जितेन्द्र कुमार, मोहित चौहान, अमित सागर और कृष्णा शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment