(हरिद्वार)हरिद्वार में सफाई व्यवस्था होगी हाईटेक, जियो-टैग युक्त मोबाइल एप से होगी निगरानी

  • 04-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार में सफाई व्यवस्था होगी हाईटेक, जियो-टैग युक्त मोबाइल एप से होगी निगरानी नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में नई पहल शुरू की है। नगर आयुक्त नन्दन कुमार की अगुवाई में जियो-टैग युक्त मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्य की निगरानी की जाएगी। नगर निगम के प्रस्ताव के अनुसार, प्रत्येक सफाई कर्मचारी को प्रतिदिन अपने निर्धारित कार्यस्थल से एक जियो-टैग्ड फोटो एप के माध्यम से अपलोड करनी होगी। यह फोटो समय और स्थान सहित सीधे निगम के सर्वर पर संग्रहित होगी। इससे कर्मचारी की वास्तविक उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment