(हरिद्वार)हरिद्वार में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 9 अक्टूबर (आरएनएस)। हरिद्वार में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है, जो पूर्व में एक अमेरिकी कंपनी में टीम लीडर के तौर पर काम कर चुका है। पुलिस ने बताया कि प्रेम कुमार तलाक के बाद मानसिक तनाव में थे और घटना से पहले स्थानीय लोगों ने उन्हें ट्रैक पर घूमते हुए देखा था। हादसा बीते बुधवार दोपहर बाद ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था, जब पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन से कटे होने की सूचना मिली थी। मौके पर दो बैग मिले थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति पिछले डेढ़ घंटे से रेलवे ट्रेक के आसपास घूम रहा था। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो युवक के मामा रवि कुमार का नंबर मिला।
Related Articles
Comments
- No Comments...