(हरिद्वार)हाई टेंशन लाइन के पोल से लगा करंट, चपेट में आने से बच्चे के हालात नाजुक

  • 03-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार 3जून (आरएनएस)। कटारपुर में खेलने के दौरान एक बच्चे को एचटी लाइन के पोल से करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे के हालात नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कटारपुर में नौ साल का आलीशान पुत्र मोबिन खेलने में मगन था। इसी दौरान जोगिंदर के घर के पीछे खड़े एचटी लाइन के पोल के पास गया तो करंट की चपेट में आ गया। करंट इतना तेज था कि बच्चा कई जगह से झुलस गया। बच्चे को पोल के पास पड़ा देख राहगीरों ने शोर मचाया ओर किसी तरह उसे उठाकर निजी अस्पताल जगजीतपुर पहुंचाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment