(हरिद्वार)हाथियों ने मिस्सरपुर में वाहनों में की तोडफ़ोड़
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में हाथियों का पहुंचना अब आम बात हो गई है। शनिवार देर रात एक बार फिर हाथियों का झुंड मिस्सरपुर गांव में घुस आया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक टस्कर (नर हाथी) ने एक कार को बुरी तरह तोड़ डाला। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग हाथियों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि हाथियों की लगातार आवाजाही से गांव में दहशत का माहौल है और हर दिन अफरा-तफरी बनी रहती है। इसके साथ ही जनहानि और आर्थिक नुकसान का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...