(हरिद्वार)हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, मुकदमा

  • 12-Mar-25 12:00 AM

हरिद्वार,12 मार्च (आरएनएस)। ज्वालापुर में स्कूटी सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक दौड़ा रहे युवकों ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बुजुर्ग के बेटे ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सचिन तनेजा निवासी ज्ञानलोक कॉलोनी कनखल ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता ईश्वर चन्द तनेजा अपनी स्कूटी पर ज्वालापुर पीठ बाजार से अपने घर कनखल आ रहे थे। मोती महल बेकेट हाल के पास काले रंग की बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसके पिताजी गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया कि देहरादून के कैलाश हास्पिटल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। बताया कि घटनास्थल के पास कैमरे लगे है। जिसके आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा सकता है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment