(हरिद्वार)हॉफ मैराथन में पहले स्थान पर रहे अमित पंत

  • 06-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,06 अक्टूबर (आरएनएस)। वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क के चीला रेंज में हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह कुनाऊं बैराज से चीला परिसर तक 16 किलोमीटर की हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। हॉफ मैराथन में करीब तीस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान पर अमित पंत, दूसरे स्थान पर अश्वनी कुमार और तीसरे स्थान पर प्रदीप तोपवाल रहे। हॉफ मैराथन में विजयी रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वन्यजीव प्रतिपालक प्रशांत हिंदवान, रविंद्र पुंडीर, आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत, प्रमोद ध्यानी के अतिरिक्त रमेश कोठियाल आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment