(हरिद्वार) अध्यात्म ज्ञान के प्रचार से ही देश की सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है: माता मंगला
- 17-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार, 17 नवम्बर (आरएनएस)। द हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत डॉ. माता मंगला ने कहा कि हरिद्वार देश-विदेश के करोड़ों लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि यहां पर अविरल रूप से बहने वाली पतित पावनी मां गंगा केवल एक नदी ही नहीं बल्कि स्वर्ग की धारा थी, जिसे राजा भगीरथ कठोर तपस्या करके धरती पर लाए। आज वही मोक्षदायिनी गंगा मां हमारे पापों को धोने के साथ-साथ हमारे खेतों को भी हरा-भरा कर रही है। माता मंगला ने कहा कि हमारे सभी महापुरुष जैसे भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण, भगवान बुद्ध, गुरु नानक, श्री हंस जी महाराज, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, मीराबाई, माता राजेश्वरी देवी, छत्रपति शिवाजी आदि आध्यात्मिक थे, इसलिए आज भी उनकी पूजा होती है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म ज्ञान सभी धर्मशास्त्रों का मूल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...