(हरिद्वार) ओवर डंपिंग में चार क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट सीज
- 18-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार, 18 नवम्बर (आरएनएस)। खनन और राजस्व विभाग ने लालढांग और गैंड़ीखाता में क्षमता से अधिक और स्टॉक आरबीएम की रॉयल्टी नहीं मिलने पर चार क्रशर और स्क्रीनिंग प्लाट सीज कर दिए। आरोप है कि पिछले कुछ दिन चोरी छिपे क्षेत्र में दबकर अवैध खनन हुआ था। शिकायत मिलने के बाद रविवार की शाम को खनन और राजस्व की टीम ने क्षेत्र में दबिश दी। इस पर कार्रवाई की गई है। टीम ने एक एक कर कई स्ट्रेन क्रेशरों पर छापा मारा। जिला खान अधिकारी काजिम रजा ने बताया कि लालढांग क्षेत्र में दशमेश स्टोन क्रेशर, गजानंद, बाबा केदार, राहुल स्क्रीनिंग प्लांट आदि पर क्षमता से अधिक आरबीएम और रायल्टी के दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के चलते सीज कर दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...