(हरिद्वार) जेठ के बेटे ने बीच बाजार में किया अभद्र व्यवहार, केस दर्ज
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र की एक महिला ने भतीजे पर बाजार में अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में ज्वालापुर निवासी अन्तिमा श्रोत्रिय पत्नी परिक्षित शर्मा ने बताया कि वह पांच अक्तूबर को अपनी माता और बहन के साथ बाजार गई थीं। इसी दौरान उनका भतीजा युवराज वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के तीनों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने लगा। आरोप है कि युवराज ने उनकी बहन को जानबूझकर टक्कर मारी। इससे माहौल गरमा गया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी से उतरा और खुलेआम गाली-गलौज करने लगा। बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...