(हरिद्वार) देसंविवि में सामूहिक मृदंग वादन ने मोहा मन

  • 18-Nov-24 12:00 AM

हरिद्वार, 18 नवम्बर (आरएनएस)। देवसंस्कृति विवि के मातृभूमि मण्डपम में पहली बार सामूहिक मृदंग वादन ने सभी का मन मोह लिया। प्रसिद्ध मृदंग वादक संतोष नामदेव के नेतृत्व में सात वर्षीय सृजन शर्मा से लेकर 28 मृदंग वादकों द्वारा विशेष ताल के प्रस्तुतिकरण ने प्राचीन वाद्ययंत्र के प्रति आकर्षित किया। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित प्राचीन वाद्ययंत्र मृदंग का सामूहिक वादन कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन रहा। इसका उद्देश्य मृदंग की महत्ता और इसकी संयोजकता को प्रदर्शित करना था। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों और संगीत प्रेमियों ने भाग लिया, जिन्होंने एक साथ मिलकर इस शास्त्रीय वाद्ययंत्र के अद्भुत संगीत की प्रस्तुतियां दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment