(हरिद्वार) निकाय चुनाव के लिए वार्डों में सक्रिय हुई कांग्रेस

  • 19-Nov-24 12:00 AM

हरिद्वार, 19 नवम्बर (आरएनएस)। कांग्रेस ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। महानगर अध्यक्ष की ओर से नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारी वार्डों में जाकर कार्यकताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रर्ताओं को चुनाव के लिए सक्रिय किया जा रहा है। शिवलोक वार्ड के भभूतावाला बाग में मनोज शेखावत के संयोजन में बैठक आयोजित की गई। वार्ड के प्रभारी सोम त्यागी और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में न कर्मचारी सुरक्षित है न महिलाएं। देवभूमि में अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में निजीकरण को बढ़ावा मिला है। कस्साबान वार्ड में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी चौधरी बलजीत सिंह और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओ को भाजपा सरकार की कमियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment