(हरिद्वार) पांच घंटे की बिजली कटौती से एक लाख की आबादी परेशान रही

  • 11-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। ऊर्जा निगम ने शनिवार को उपकेंद्र ज्वालापुर और बिजली घर से पोषित पांच उपसंस्थनों पर मरम्मत के काम किए। मरम्मत काम के लिए दिन में पांच घंटे की बिजली कटौती की गई। कटौती के दौरान शहर और देहात क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। बिजली सप्लाई बंद होने से दिन में कारोबारियों को नुकसान रहा। साथ ही लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। शनिवार को ऊर्जा निगम ने सब स्टेशन ज्वालापुर और उपसंस्थान पुल जटवाड़ा, आर्यनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बहादराबाद और सहदेवपुर पर मरम्मत के काम किए। मरम्मत काम के लिए सब स्टेशन, पांचों उपसंस्थान और इनसे पोषित सभी फीडरों से सुबह 10:30 बजे बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। काम पूरा होने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। बिजली कटौती के दौरान ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने 132 केवी ज्वालापुर बिजली घर पर अनुरक्षण का काम किया। साथ ही पांचों उपसंस्थनों और सभी फीडरों के तहत पेड़ों की चॉपिंग लॉपिंग और मरम्मत का काम हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment