(हरिद्वार) भजनों से किया वैदिक धर्म का प्रचार-प्रसार
- 19-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार, 19 नवम्बर (आरएनएस)। आर्य समाज बीएचईएल हरिद्वार का 60वां वार्षिक उत्सव और आर्य समाज के 150वें त्रिद्विवसीय स्थापना दिवस के समापन पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का आयोजन आचार्य योगेश शास्त्री और डॉ. महावाीर अग्रवाल के संयोजन पर किया गया। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के प्रधान देवेन्द्र प्रसाद यादव, राकेश माणिकटाला यजमान रहे। तीनों दिन के कार्यक्रम में भजनो उपदेशक कुलदीप भास्कर ने वैदिक भजनों से महौल को संगीतमय बनाया। भजनों के माध्यम से वैदिक धर्म का प्रचार-प्रसार किया। यज्ञ कार्यक्रम में वेदवाठी डॉ. संध्या ने वेद मंत्रों का उच्चारण एवं वैदिक भजन-गायन से उपस्थित लोगों को संदेश दिया। संचालन ओपी बत्रा ने किया। आर्य समाज बीएचईएल के मंत्री राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह ने विचार रखे। आर्य समाज दिल्ली, कोटद्वार, ज्वालापुर एवं हरिद्वार जिला की अन्य आर्य समाजों से वरिष्ठ आर्य बन्धु कार्यक्रम में पहुंचे।
Related Articles
Comments
- No Comments...