(हरिद्वार) रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में बच्चों ने मनाया विश्व मधुमेह दिवस
- 17-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार, 17 नवम्बर (आरएनएस)। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूत्र्यानन्द ने कहा कि चार साल से लेकर 30 साल के युवा भी इस डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप में जुड़े हैं। इन्हें डायाचैंप कहा जाता है, इन्होंने अपनी टाइप वन डायबिटीज को हराकर एक आम व्यक्ति जैसा स्वस्थ जीवन जीना सीख लिया है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा कंटीन्यूअस ग्लूकोस मॉनिटरिंग का उपकरण जो रोगी के बाजू पर लगाया जाता है 15 दिन तक यह डिवाइस सबको निशुल्क लगाई जाएगी। सफल परीक्षण के बाद में इसका भविष्य में उपयोग मरीजों के लिए किया जाएगा। मयंक और सुरभि ने सभी बच्चों को म्यूजिकल चेयर एवं अन्य गेम खिलाए। पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एआईआईएमएस ऋषिकेश की एडिशनल प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी खापर्रे ने डायबिटिक बच्चों को प्रोत्साहित किया। एम्स ऋषिकेश के डॉ. कल्याणी श्रीधरन, डॉ. जगपति ने कई जानकारी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...