(हरिद्वार) सामूहिकता में बड़े से बड़ा कार्य होता है सहज पूरा: शैलदीदी
- 17-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार, 17 नवम्बर (आरएनएस)। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि यह समय हम सभी के लिए संकीर्णता से ऊपर उठने का है। व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़कर सामूहिकता के साथ चलने का है। अधर्म से धर्म के पथ पर अग्रसर होने का है। यह बातें उन्होंने शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयोजित तीन दिवसीय ज्योति कलश यात्रा कार्यशाला के विदाई सत्र को वचुअर्ल संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर देश के पूर्व और पश्चिम के राज्यों से आए 1500 से अधिक गायत्री परिवार के चयनित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर जब श्रद्धा उभरती है और हम सामूहिकता के साथ कार्य करते हैं, तब बड़े से बड़ा कार्य सहजता के साथ सम्पन्न हो जाता है। उन्होंने भारतीय संस्कृति के विकास के लिए संस्कृति के संवाहकों-युग निर्माण के सैनिकों को संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...