(हरिद्वार) सास की अस्थि विसर्जन के लिए आई महिला की सीढिय़ों से फिसलकर मौत

  • 11-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। अंबाला से अपनी सास के अस्थि विसर्जन के लिए आई महिला शनिवार को कनखल की धर्मशाला की सीढिय़ों से फिसलकर गंभीर घायल हो गई। इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि अंबाला निवासी सुनीता देवी पत्नी डॉ. नंद कुमार झा अपनी सास की अस्थियां लेकर शुक्रवार को कनखल के सती घाट आई थीं। परिवार घाट के पास एक धर्मशाला में ठहरा था। शनिवार को सुनीता देवी सीढिय़ों से उतर रही थीं कि अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गईं। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और काफी खून बह गया। परिजन उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment