(हरिद्वार) हेड कांस्टेबल से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
- 19-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार, 19 नवम्बर (आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी कर ली गई। अलग-अलग बारी में उनके खाते से करीब एक लाख रुपये निकाले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीएसी के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को एक महिला ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि वह एचडीएफसी बैंक से बात कर रही है। उनकी नौकरी और पते के साथ ही क्रेडिट कार्ड का नंबर बताते हुए लोन दिलाने की बात कही। जानकारी दी कि क्रेडिट कार्ड भी अपग्रेड हो जाएगा। उस पर विश्वास हो गया। इसके बाद उसने आधार और पेन कार्ड मंगवाने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। लोन की जरूरत होने पर उन्होंने लोन के लिए हामी भर दी। ओटीपी भेजकर उसे लॉगिन करने के लिए कहा, ऐसा करते ही क्रेडिट कार्ड से 7655 रुपये कट गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...