(हरिद्वार)15 दिनों में कड़च्छ के परिवारों की छत से गुजर रही एचटी लाइन की सर्वे रिपोर्ट भेजी जाएगी

  • 06-Feb-25 12:00 AM

हरिद्वार,06 फरवरी (आरएनएस)। ऊर्जा निगम ने 27 साल बाद ज्वालापुर के कड़च्छ में एचटी लाइन से लोगों को राहत देने के लिए कार्रवाई शुरू कर कर दी है। एसई प्रदीप कुमार चौधरी ने एसडीओ और अवर अभियंता को निर्देश दिए हैं कि लाइन को शिफ्ट कराने का प्रयास करें। आगामी 15 दिनों में एसई ने सर्वे रिपोर्ट मांगी है। अधिकारी के आदेश के बाद अब लंबे अरसे बाद एक हजार से ज्यादा परिवारों को आस जगी है कि अब उनके मकानों के ऊपर से एचटी लाइन हट सकेगी। लोगों को आस है कि उनकी सुनवाई होगी तो उनके घर के आंगन में वर्षो से लगे पोल और छत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन हटेगी। हर समय होने वाली अनहोनी की आशंका से हमेशा के लिए निजात मिल सकेगी और वह अपने घर भी बनवा सकेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment