(हरिद्वार)320 किलो भैंस का मांस बरामद, आरोपी फरार
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,23 अक्टूबर (आरएनएस)। ज्वालापुर पुलिस ने अलग अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए 320 किलो भैंस का मांस बरामद किया है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चार आरोपियों को नामजद करते हुए एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी दबोच लिए जाएंगे। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मोहल्ला कस्साबान में एक चौपहिया वाहन में भैंस का मांस ले जाने की सूचना मिली।सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चौपहिया वाहन पकड़ लिया, जिसके अंदर से भैंस का मांस बरामद हुआ। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पशु चिकित्सक ने बरामद मांस भैंस का होने की पुष्टि की। बताया कि सैंपल लेने के बाद मांस को दफना दिया गया। फरार हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर दूसरी तरफ पुलिस ने मोहल्ला कस्साबान में शाहनवाज उर्फ छोटू के अपनी दुकान पर पशु का कटान करने की सूचना पर छापा मारा। पुलिस देखकर चार आरोपी फरार हो गए जबकि दुकान के अंदर से 160 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी शाहनवाज उर्फ छोटू, शबनूर उर्फ मुन्ना, समीर, वसीम निवासीगण मोहल्ला कस्साबान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...