(हरिद्वार)350 किसानों ने कोल्हू के लिए किया आवेदन
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 8 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी कुछ दिनों में गन्ने की फसल कटनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में खांडसारी और गुड़ के कोल्हू भी लगेंगे। इसके लिए खांडसारी विभाग में किसानों ने आवेदन किया और उन्हें इस वर्ष के लाइसेंस वितरित किए जायेंगे। खांडसारी निरीक्षक मोनिका ने बताया कि इस वर्ष लगभग 350 किसानों ने कोल्हू लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। पिछले वर्ष 450 किसानों को लाइसेंस वितरित किया गया था। लाइसेंस के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, शपथ पत्र, कोल्हू लगने की स्थल की जानकारी और 200 रुपए का चालान जमा होता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...