(हरिहरगंज)एनएच-139 पर पलटा गिट्टी लदा हाईवा, दो घंटे बाद निकाले गए घायल चालक व सहचालक
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिहरगंज 13 जुलाई (आरएनएस)। पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर स्थित विजय तारा पेट्रोल पंप के समीप रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब एक गिट्टी लोडेड हाईवा टेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में वाहन के अंदर चालक और सहचालक बुरी तरह से फंस गए, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीपरा थाना प्रभारी विमल कुमार, एसआई नकुल शर्मा और जितेंद्र उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। लगभग दो घंटे की कठिन मशक्कत, जेसीबी और हाइड्रा मशीन की सहायता से टेलर को हटाकर चालक और सहचालक को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों की पहचान बिहार राज्य के जहानाबाद जिले के नवादा शहर निवासी मंटू यादव और रवि कुमार यादव के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलर की स्पीड काफी अधिक थी और सड़क पर गिट्टी बिखरी हुई थी, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। यह मार्ग पहले से ही खस्ताहाल है और भारी वाहनों की आवाजाही ने इसे और भी जोखिमभरा बना दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है और घटनास्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुनर्विचार किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...