(हरिहरगंज)हरिहरगंज में फलों की खेती ने बदली तस्वीर, बना पलामू का फल उत्पादन हब
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिहरगंज 14 जुलाई (आरएनएस)। हरिहरगंज प्रखंड अब आधुनिक फल उत्पादन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। विशेष रूप से लुकुवा, लोदिया और कारीलेबुड़ा गांव के किसानों ने परंपरागत खेती से आगे बढ़ते हुए वैज्ञानिक पद्धति से फलदार वृक्षों की खेती को अपनाया है। इस क्षेत्र में प्रगतिशील किसान अजय कुमार मेहता की मेहनत और नवाचार ने खेती को एक नई दिशा दी है। उन्होंने 40 एकड़ में कटहल और मौसमी, तथा 65 एकड़ में ताइवान किस्म के अमरूद की खेती कर एक मिसाल कायम की है।अमरूद की यह हाईब्रिड प्रजाति आकार में बड़ी, स्वाद में मीठी और पोषक तत्वों से भरपूर है, जिसकी भारी मांग अब केवल स्थानीय मंडियों तक सीमित नहीं रही बल्कि रांची, पटना, कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक इसकी आपूर्ति की जा रही है। इस प्रयास से न केवल अजय कुमार को अच्छी आमदनी हो रही है बल्कि दर्जनों ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। राजकुमार मेहता, अखिलेश मेहता, दिनेश मेहता, सत्येंद्र मेहता जैसे किसान अब आधुनिक कृषि तकनीकों जैसे ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, वर्मी कंपोस्ट और जैविक खाद का प्रयोग कर खेती कर रहे हैं। इससे न केवल उत्पादन बढ़ा है, बल्कि लागत में कमी और लाभ में वृद्धि हुई है। हजारों की संख्या में लगाए गए फलदार वृक्षों से अब क्षेत्र का पर्यावरण भी शुद्ध हो रहा है और हरियाली बढ़ी है। हालांकि, बागानों को खनन क्षेत्र से चलने वाले हाइवा ट्रकों से नुकसान भी हो रहा है। ट्रकों के चलते उडऩे वाले डस्ट से पौधों की ग्रोथ प्रभावित हो रही है और चारदीवारी भी टूट चुकी है। किसानों ने प्रशासन से इस पर ध्यान देने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...