(हल्द्वानी)अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव की 62वीं शाखा खुली, पहले दिन 200 खाते खुले

  • 02-Jun-25 12:00 AM

हल्द्वानी,02 जून (आरएनएस)। शहर के लालडांठ क्षेत्र में अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की एक नई शाखा का सोमवार को मेयर गजराज बिष्ट ने उद्घाटन किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक लीलांबर तिवारी ने बताया कि यह शाखा जिले की 12वीं और सर्किल की 62वीं शाखा होगी। उन्होंने बताया कि शाखा पूर्णत: सीबीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस (क्रेडिट) सुविधाओं से युक्त है। बैंक प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने बताया कि वर्ष 1991 में मात्र 2.56 रुपये लाख की पूंजी और 5 कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ यह बैंक आज 57,411 अंशधारकों और 4.13 लाख खाताधारकों की सेवा कर रहा है। बैंक का कुल कार्य व्यवसाय 6000 करोड़ रुपये के करीब है, जिसमें 2064 करोड़ ऋण व्यवसाय शामिल है। बैंक अपने अंशधारकों को 10त्न लाभांश भी दे रहा है। शाखा के पहले दिन ही 200 से अधिक नए खाते खुले और ?2 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई। इस मौके पर घनश्याम भट्ट, निदेशक विनय कुमार टंडन, सदी राम आर्या, गिरीश धवन, प्रकाश पांडे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति भट्ट, व्यवसायी विजयेन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment