(हल्द्वानी)एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित हुई इग्नू इंडक्शन मीट 2025

  • 01-Jun-25 12:00 AM

हल्द्वानी,01 जून (आरएनएस)। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के इग्नू अध्ययन केंद्र स्टडी सेंटर 2711 में इग्नू में प्रवेशित नव विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। आयोजन में छात्र-छात्राओं को इग्नू में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।मुख्य रूप से इग्नू समर्थ पोर्टल के माध्यम से एडमिशनरजिस्ट्रेशन पुनरू पंजीकरण ऑनलाइन असाइनमेंट देखना तथा वीडियो लेक्चर तथा ई - कंटेंट की स्टडी करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की समस्या समाधान के लिए ग्रेवीनस सेल पोर्टल तथा परीक्षा आवेदन फार्म को भरने से लेकर समर्थ पोर्टल में किन-किन चरणों में आवेदन करना है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उक्त इंडक्शन मीटिंग ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों मोड में संचालित की गई। मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार डिमरी निदेशक क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र देहरादून तथा डॉ. जगदम्बा प्रसाद सह निदेशक क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र देहरादून द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इग्नू स्टडी सेंटर 2711 के समन्वयक प्रोफेसर कमरुद्दीन द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया । डॉ. नीलोफर अख्तर द्वारा कला संकाय के विभिन्न विषयों की जानकारी डॉ. नवल किशोर लोहनी द्वारा प्रयोगात्मक विषयों , मनोविज्ञान विषय से संबंधित काउंसलिंग सेशन की जानकारी दी। तथा बीसीए. एमसीए, पीजीडीसीए कोर्सों से संबंधितजानकारी उपलब्ध कराई । इस अवसर पर सह समन्वयक प्रोफेसर उषा जोशी, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ रोहित कुमार कांडपाल, डॉक्टर कामिका चौधरी, टी एस जलाल, श्रीमती अर्चना अनुपम , नवीन शर्मा, खीमानंद कुइई, श्रीमती भगवती देवी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment