(हल्द्वानी)चलती बस से उतरने पर टोका तो रोडवेज चालक को पीटा

  • 17-Oct-23 12:00 AM

हल्द्वानी,17 अक्टूबर (आरएनएस)। चलती बस से उतरने से रोकने पर रामनगर डिपो की रोडवेज बस चालक को युवक ने पीट दिया। कोतवाली पुलिस ने युवक का चालान काटा है। रामनगर डिपो में चालक विजयपाल मंगलवार को बस लेकर रामनगर से हल्द्वानी आ रहे थे। हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे के पास एक यात्री चलती बस से उतरने लगा। चालक ने उसे टोकते हुए बस रुकने का इंतजार करने के लिए कहा। इस पर गुस्साए युवक ने बस चालक से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि चालक का मोबाइल भी तोड़ दिया। बीच सड़क पर हंगामा होता देख रोडवेज अधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली में पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह यूपी के मुरादाबाद स्थित गौतमबुद्ध नगर निवासी विशाल है। पुलिस ने घायल बस चालक का मेडिकल कराया और प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा। पुलिस ने युवक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment