(हल्द्वानी)जेईई एडवांस्ड में हल्द्वानी के विवेक को 176वीं रैंक

  • 02-Jun-25 12:00 AM

हल्द्वानी,02 जून (आरएनएस)। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में हल्द्वानी के छात्रों ने परचम लहराया है। संकल्प ट्यूटोरियल्स के नौ छात्रों ने मुकाम हासिल किया। हल्द्वानी निवासी विवेक पांडे ने परीक्षा में पूरे देश में 176वीं रैंक हासिल की है। छात्रों का आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना है। सोमवार को जेईई एडवांस्ड का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें हल्द्वानी के छात्रों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। छोटी मुखानी निवासी विवेक पांडे ने देशभर में 176वीं रैंक प्राप्त कर गर्व महसूस कराया। उनके अलावा कार्तिक की 939, निशांत चौधरी की 1356, तनिष्क अधिकारी की 1978, तुषार फुलेरा की 2045, कार्तिक जोशी की 2878, अनुष्का मेहता की 7056, दिवाकर भट्ट की 11608 और शिखर पांडे की 19828 रैंक रही। संकल्प ट्यूटोरियल्स के संस्थापक प्रगट सिंह बरार ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता भविष्य के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। यह सफलता छात्रों के अकादमिक समर्पण, हमारे अनुभवी शिक्षकों के अटूट मार्गदर्शन और उन्नत शिक्षण प्रणाली का परिणाम है। संस्थान की ओर से होनहारों का सम्मान भी किया गया है। एआई का सॉफ्टवेयर डेवलप करना चाहते हैं विवेक जेईई एडवांस्ड में 176वीं रैंक हासिल करने वाले विवेक पांडे का सपना आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस करने का है। वह मशीन लर्निंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सॉफ्टवेयर डेवलप करना चाहते हैं। विवेक के पिता प्रेम प्रकाश पांडे पेपर मिल लालकुआं में इंजीनियर हैं, जबकि माता बीना पांडे एक शोरूम में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। विवेक ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया व मोबाइल से दो साल तक दूरी बनाए रखी और प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई कर मुकाम पाया। विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और संकल्प ट्यूटोरियल्स के शिक्षकों को दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment