(हल्द्वानी)तीन ट्यूबवेल खराब होने से गहराया पानी संकट

  • 23-Oct-23 12:00 AM

हल्द्वानी,23 अक्टूबर (आरएनएस)। एक साथ तीन जगहों पर ट्यूबवेल खराब होने से पानी का संकट बढ़ गया है। त्योहार के दौरान पानी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं करने पर विभागीय अधिकारियों के घेराव की चेतावनी दी है।शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन पेयजल संकट बना रहता है। ऐसे में भरतपुर, हरकपुर व बच्चीनगर में मौजूद ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चीनगर निवासी मदन गौड़ ने कहा, लगातार खराब हो रहे ट्यूबवेल का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। विभाग टैंकर भी नहीं भेज रहा। कहा, जल्द समस्या का समाधान नहीं करने पर विभागीय अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। जल संस्थान के ईई रविशंकर लोशाली ने बताया ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment