(हल्द्वानी)दिवाली पर बिजली सुचारू रखें : ध्यानी
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,16 अक्टूबर (आरएनएस)। पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने दिवाली पर्व के मौके पर बिजली आपूर्ति बनाए रखने को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। अपने पिथौरागढ़ दौरे से लौटने के दौरान कुमाऊं के विभिन्न बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक ने 400 केवी बिजली उपकेंद्र काशीपुर का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अफसरों को आपूर्ति सुचारू रखने को कहा। उन्होंने 132 केवी विद्युत उपकेंद्र काशीपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इरकोन रेलवे के लिए निर्माणाधीन 132 केवी का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए। यहां मुख्य अभियंता एचएस ह्यांकी, अधीक्षण अभियंता पीके भास्कर, डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता राकेश बिजल्वाण रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...