(हल्द्वानी)दो माह से पेयजल संकट से जूझ रहे गौलापार के ग्रामीण

  • 06-Feb-25 12:00 AM

हल्द्वानी,06 फरवरी (आरएनएस)। दो माह से पेयजल संकट से जूझ रहे गौलापार के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। कहा कि विभागीय कार्यप्रणाली से लोग पानी के लिए परेशान हो गए हैं। जर्जर और लीकेज लाइनों के भरोसे की जा रही आपूर्ति से आए दिन पानी के इंतजाम को जूझना पड़ रहा है। हल्द्वानी के शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी संकट का समाधान नहीं हो रहा। दो माह से गौलापार पूर्वी खेड़ा में पानी नहीं मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समाधान की मांग के लिए गुरुवार को किए प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि पुराने के साथ जल जीवन मिशन के कनेक्शन पुरानी जर्जर लाइनों से जोड़ दिए हैं। जगह-जगह लाइनों में लीकेज होने से पानी की बबार्दी हो रही है। वहीं, पेयजल आपूर्ति कर रहे ट्यूबवेल का स्टेबलाइजर खराब होने से संचालन प्रभावित हो रहा है। कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन को चेताया। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, गोविंद, सोनू जोशी, गीतांश जोशी, भगवान सिंह बोरा, नीरज रजवार, सुरेश कब्डाल, ललित मोहन जोशी, गोपाल सिंह नेगी, भुवन लोशाली मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment