(हल्द्वानी)नैनीताल दुग्ध संघ हर रोज बांटेगा 30 हजार का इनाम
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी2 अक्टूबर (आरएनएस)। नैनीताल दुग्ध संघ अपने दुग्ध उत्पादकों को नवरात्र से इनाम देने जा रआ है। प्रत्येक दिन 10 उपभोक्ताओं को 3-3 हजार रुपये के दुग्ध उत्पाद निशुल्क दिए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को आंचल दूध के साथ अपनी सेल्फी लेकर नैनीताल दुग्ध संघ के फेसबुक पेज पर टैग करना होगा। इसमें सबसे अधिक लाइक, शेयर और कमेंट पाने वाले उपभोक्ता इसका लाभ ले पाएंगे। नैनीताल दुग्ध संघ के प्रभारी विपणन अधिकारी संजय भाकुनी ने बताया कि आंचल दुग्ध संघ अपने उपभोक्ताओं के लिए नए-नए उपहार लाते रहता है। इस बार नवरात्र में उपभोक्ताओं के लिए इनाम की योजना चलाई जा रही है। पहले चरण में इसका दो माह के लिए ट्रायल किया जा रहा है। इसके बाद इसका फीडबैक कैसा मिलता है, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बताया कि जिले में आंचल दुग्ध संघ के डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। इसके अलावा नया उपभोक्ता जो आंचल दूध खरीद रहा है, वह दूध के पैकेट के साथ एक सेल्फी लेकर नैनीताल दुग्ध संघ के पेज पर टैग करेगा, उसके बाद सबसे अधिक लाइक, शेयर और कमेंट पाने वाले 10 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 3-3 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसमें दूध, दही, लस्सी समेत दूध के अन्य उत्पाद शामिल होंगे। एक माह में 3 लाख रुपये के इनाम बांटने का लक्ष्य रखा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...