(हल्द्वानी)फसलों के नुकसान का आकलन करने और मुआवजे की मांग
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,16 अक्टूबर (आरएनएस)। नैनीताल जिले में सोमवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में भीमताल विधानसभा के धारी, रामगढ़, ओखलकांडा ब्लॉक में ओलावृष्टि से अधिक नुकसान पहुंचा है। किसानों की मटर की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने इन दिनों मटर, आलू, फूलगोभी, टमाटर, शिमला मिर्च की फसलें लगाई हैं। रामगढ़ ब्लॉक के काश्तकार मनोज शर्मा ने कहा कि हर वर्ष किसानों की फसल इसी तरह बारिश-ओलावृष्टि की भेंट चढ़ जाती है। सरकार की तरफ से दी जा रही मुआवजा राशि बहुत कम है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों की उत्पादकता के हिसाब से विशेष कृषि नीति बनाई जाए और किसानों को नुकसान का बाजार मूल्य के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। उन्होंने ओलावृष्टि में हुए नुकसान का जल्द आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...