(हल्द्वानी)बच्चों ने जानी एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन की खूबियां
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
हल्द्वानी,05 फरवरी (आरएनएस)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौन के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को शैक्षिक भ्रमण के दौरान आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज धानाचूली का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने 3.6 मीटर लंबी एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन के बारे में जानकारी हासिल की। असिस्टेंट साइंटिस्ट जीवन और हिमांशु रावत ने छात्र-छात्राओं को दूरबीन की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि दूरबीन 360 डिग्री पर घूम सकती है। इसके अलावा इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप भी यहां स्थापित है। यह टेलीस्कोप पांच देशों की साझा परियोजना है। कहा कि दूरबीन ने पहले चरण में हजारों प्रकाश वर्ष दूर की आकाश गंगा और तारों की तस्वीर उतार कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह, उमा जोशी, मिथिलेश, कमल कुमार, पुष्कर सिंह मेहता सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...