(हल्द्वानी)बाल श्रम उन्मूलन के लिए श्रम विभाग ने चलाया अभियान

  • 05-Feb-25 12:00 AM

हल्द्वानी,05 फरवरी (आरएनएस)। बाल श्रम उन्मूलन के लिए श्रम विभाग ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक किशोर का रेस्क्यू किया। मौके पर जिला बाल कल्याण समिति की ओर से काउंसलिंग कराने के बाद किशोर को दुकान में कार्य नहीं करने और स्कूल जाने की हिदायद देकर परिजनों को सौंप दिया गया। जिला प्रर्वतन अधिकारी संजीव कंडारी ने बताया कि विभाग की ओर से चार फरवरी से जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को टीम की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर में अभियान के दौरान दुकान में काम कर रहे 16 वर्षीय किशोर का रेस्क्यू किया गया है। इस मौके पर श्रम विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment