(हल्द्वानी)भीमताल में श्रम विभाग ने 16 श्रमिकों को बांटा सामान

  • 05-Feb-25 12:00 AM

हल्द्वानी,05 फरवरी (आरएनएस)। भीमताल में श्रमिक सुविधा केंद्र खोलने से पहले बुधवार को विभाग की ओर से 16 श्रमिकों को सामान बांटा गया। इस दौरान मौके पर सामान लेने पहुंचे लोगों को विभाग की ओर से नए श्रमिक सुविधा केंद्र के खुलने की जानकारी भी दी गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी नैनीताल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आचार संहिता के दौरान बीते साल दिसंबर में कुछ श्रमिकों को सामान नहीं बंट पाया था इसे देखते हुए सुविधा केंद्र को खोलने से पहले जानकारी देकर कंबल, छाता और सेनेटरी नेपकिन आदि सामान बांटा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment